Lockdown due to corona virus
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल की पहल ( online study) इस lockdown के समय मे भी विद्यार्थीयो को जोड़े हुए है, और लगातर जोडने मे जुटी हुई है। विद्यार्थी भी बहूत उत्सुक लग रहे है। पालकगण के सहयोग से ही हम निरंतर आगे बडकर विद्यार्थियो को lockdown के समय मे भी सुचारु रूप से शिक्षा को प्रभावित होने से रोके हुए है। विद्यालय के सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले रहे है वे निरंतर शिक्षकों द्वारा दिए गए कार्य को पूर्ण करे।
यदि कोई विद्यार्थी अपनी कक्षा के WhatsApp Group से नही जुड़ा है, तो वे अपना नाम, कक्षा और Whatsapp नम्बर हमे भेज सकते है।
पालक एवं विद्यार्थियों के लिए विशेष सुचना ??
जैसा की आप सभी जानते है हमारा देश कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार द्वारा लॉक डाउन किया गया है जिसकी वजह से सारे स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाए भी बंद है…
किन्तु हरिवंश राय बच्चन जी एक सुन्दर पंक्ति मे कहा है…
“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती…
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती “
जल्द ही सब ठीक हो जाएगा और हम सभी अपने कार्य को पुनः सुचारु रूप से कर पायंगे किन्तु ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल ने निर्णय किया है की हमारे बच्चो की शिक्षा प्रभावित ना हो और बच्चों को घर पर स्कूल जैसा वातावरण उपलब्ध करवाया जाए और बच्चो की पढ़ाई ऑनलाइन जारी रखी जाए इसी वजह से कक्षा के अनुसार व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमे बच्चे की कक्षा सम्बन्धित विषयो की जानकारी और होम वर्क दिया जाएगा ??
इस कार्य को करने मे हमें आप सभी पालकगण का सहयोग अपेक्षित है
कृपया आपसे निवेदन है की बच्चे की शिक्षा जारी रखने मे अपना सहयोग करे ??
धन्यवाद
-ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल मनासा